ऑरेंज रसमलाई बनाने की विधि
सामग्री
फुल क्रीम दूध – 3 लीटर
विनिगर – 2 चम्मच .
फ्रेश ऑरेंज जूस – 1 कप
संतरे का कद्दूकस किया छिलका – 1 चम्मच
ऑरेंज पल्प – 3 चम्मच
अरारोट – 2 चम्मच
बेकिंग सोडा – चुटकी भर
चीनी – 11/2 +1/2
पानी – 5 कप
ऑरेंज एसेंस – 4 बूंद
ऑरेंज फूड कलर – 1/4 चम्मच
बारीक कटे मेवे – गार्निशिंग के लिए
विधि:- ऑरेंज रसमलाई बनाने के लिए सबसे पहले हमे पनीर बनाना होगा। पनीर बनाने के लिए पैन में दो लीटर दूध को उबालें। जब दूध उबलने लगे तो उसमे ऑरेंज जूस, संतरे का कद्दूकस किया छिलका और विनिगर डालकर मिलाएं। दूध तुरंत फट जाएगा। गैस तुरंत बंद कर दें। तीन से चार मिनट के बाद दूध को सूती कपड़े की मदद से छान लें। कपड़े में पनीर को बांधकर लटका दें ताकि पनीर से सारा पानी निकल जाए। इसमें कुछ घंटे का वक्त लग सकता है। जब पनीर तैयार हो जाए तो एक दूसरे पैन में बचे हुए एक लीटर दूध को मध्यम आंच पर आधा हो जाने तक पकाएं। दूध को लगातार मिलाते रहें ताकि वह पैन में चिपके नहीं। जब दूध की मात्रा आधी हो जाए तो उसमें आधा कप चीनी,चुटकी भर ऑरेंज कलर और ऑरेंज एसेंस मिलाएं। गैस बंद करें और तैयार दूध को एक बड़े से सर्विंग बाउल में डालें। जब पनीर से सारा पानी निकल जाए तो उसे एक बरतन में डालें और उसमें अरारोट पाउडर व चुटकी भर ऑरेंज कलर डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। पनीर को पंद्रह से बिस मिनट तक अच्छी तरह से गूंद लें। जब पनीर बहुत मुलायम हो जाए तो उससे छोटी-छोटी लोई काट लें और उसे गोल आकार दे दें। प्रेशर कुकर में पानी और डेढ़ कप चीनी डालकर उबालें। जब चीनी घुल जाए तो कुकर में पनीर के तैयार बॉल्स की आधी मात्रा डालें। कुकर बंद करके दो सिटी लगाएं। गैस बंद करें और टैप के पानी के नीचे कुकर रखकर प्रेशर निकाले। पनीर के बॉल्स को अब कुकर से निकालकर तैयार दूध में डाल दें। अब उसी चाशनी में पनीर के बचे हुए बॉल्स डालें और उसे भी दो सिटी लगाकर पका लें। तैयार पनीर बॉल्स को भी दूध वाले बाउल में डालें। रसमलाई तैयार अब इसे फ्रिज में कम से कम पांच से छह घंटे रखें। बारीक कटे मेवे से सजा पेश करें
No Comments