पीपल के पत्ते और पेड़ के फायदे :- आज हम आपको पीपल के पत्तो से होने वाले फायदों के बारे में बताने में जारहे है। आप को यह तो पता होगा की हिन्दू धर्म में पीपल के पेड़ का बहुत ही महत्व होता है। क्योकि यह न केवल धर्म संसार से जोड़ा गया है बल्कि इसका वनस्पति विज्ञानं और आर्युवेद के अनुसार भी पीपल का पेड़ कई तरह से फायदेमंद माना गया है
सांस की तकलीफ :- अगर आपको सांस से संबंधी किसी प्रकार की बीमारी है तो इसके लिए पीपल के पेड़ की छाल का अंदरूनी भाग निकलकर सूखा लें। और सूखे हुए भाग का चूर्ण त्यार कर लें और रोज गुनगुने पानी से इस्तमाल करें। सांस की समस्याएं से आराम मिलेगा। और इसके पत्तो को दूध में उबालकर पीने से भी दमा में भी आराम मिलेगा।
गैस और कब्ज :- पीपल के पत्तो का रस सेवन करने से शरीर की गैस कब्ज जैसी बीमारी दूर करेगा। क्योंकि इसे पित्त नाशक माना गया है इसलिए पेट की समस्याओं में इसका प्रयोग लाभ दायक है। जिन व्यक्तियों को गैस कब्ज की समस्या रहती है। उन्हें रोज सुबह शाम एक चम्मच पीपल के रस का सेवन करना चहिए बहुत लाभ मिलेगा।
दांतों के लिए फायदेमंद :- पीपल की टहनी से दातुन करने से आपके दांत मजबूत होंगे और दातो के दर्द जैसी बीमारी को भी आराम मिलेगा। इसके आलावा पीपल, कत्था और काली मिर्च को पीसकर रखे और मंजन की तरह प्रयोग करे दातो की सभी समस्याओ को दूर करेगा।
विष के प्रभाव को कम करने में : – अगर आपको किसी जहरीले जिव -जंतु ने काट लिया है तो और सही समय पर कोई चिक्तिसक नहीं है तो पीपल के पत्तो का रस थोड़ी-थोड़ी देर में पिलाने से विष का प्रभाव कम होगा।
त्वचा रोगो में :- त्वचा में होने वाली दद ,खाज,खुजली में पीपल के अंकुरित पत्तों को खाने या इसका काढ़ा बनाकर पीने से भी लाभ होता है। यह फोड़े-फुंसी जैसी बीमारी होने पर पीपल की छाल को घिसकर लगाने से में भी फायदा होता है।
सर्दी में फायदा :- सर्दियों में जुखाम जैसी बीमारी में पीपल का काढ़ा बनाकर पीने से पिये आराम होगा। इसमें थोड़ी मिश्री और काली मिर्च मिलाकर चाय या काफी बनाकर पिये इससे जुखाम जल्दी ठीक होगा
तनाव कम करने में :- पीपल के अंकुरित पत्तो का रोज सेवन करने से तनाव कम होत। क्योकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट अधिक मात्रा में पाया जाता है जो हमारे शरीर की बढ़ती उम्र और तनाव को कम करने में सहयक होता है।
फटी एड़ियों में :- आजकल आप देखते होगी की हर किसी की एड़िया फटी होती है लिकिन हम आप को इसका इलाज बतायेगे। जो आप घर बैठे ही कर सकते है। पीपल के पत्तों का दूध निकलकर लगाने से फटी एड़ियों की समस्या ठीक हो जाएगी। और तलवा कोमल रहेगा।
पीलिया :- यह पीलिया में भी लाभकारी है। पीपल के 3-4 अंकुरित पत्तों के रस में थोड़ी सी मिश्री मिलाकर पिने से पीलिया को आराम होता हैं। इसे कम से कम 4-5 दिन तक दिन में दो बार इस्तमाल करे लाभ होगा।
हकलाने पन में :- अगर किसी व्यक्ति को हकलाने की समस्या है। तो पीपल के पके हुए फल को सुखाकर चूर्ण बना लें। और शहद के साथ रोज सेवन करे इससे हकलाने की समस्या नहीं रहेंगी। और वाणी में सुधर भी होगा।
No Comments