पपीते के पत्तों का जूस पीने फायदे
आपको यह तो पता होगा की पपीता खाने से पेट सही रहता है और पेट से संबंधी बहुत सी बीमारियों से राहत मिलती है लकिन क्या आपको पता है की पपीते के पत्तो का जूस भी कई खतरनाक बीमारियों से बचने के काम भी आता है।
मलेरिया में फायदेमंद:- अगर किसी व्यक्ति को मलेरिया हो जाता है तो पपीते के पत्तो का रस निकलें और फिर इसे मलेरिया से पीड़ित रोगी को पिलाएं मलेरिया का वायरस खत्म हो जायेगा। इसका प्रयोग डेंगू और मलेरिया के आलावा अन्य प्रकार के बुखार में भी कर सकते है
कैंसर में फायदेमंद :- वैज्ञानिकों के मने तो पपीते की पत्तियों में कैंसर को रोकने वाले तत्व पाए जाते है जो शरीर में होने वाले कैंसर को बढ़ने से रोक देता है यह कई प्रकार के कैंसर जैसे ब्रेस्ट कैंसर ,जिगर कैंसर आदि से भी बचता है
माताओं और बहनों को पीरियड्स का दर्द :- मासिक धर्म में माताओं और बहनों को दर्द की समस्या रहती है जिससे दर्द असहनीय होता है इस समस्या से बचने के लिए पपीते की पत्तियों का जूस बनाकर उसमे थोड़ा नमक व इमली डालकर इसका काढ़ा बना ले और इसे उबाल ले। जब यह गुनगुना हो जाए तब इसका सेवन करे इससे आपको आराम मिलेगा।
भूख को बढ़ाता :- यदि किसी व्यक्ति को भूख न लगने की समस्या हो तो शुबहा चाय में पपीते की दो पत्ती को डाले और रोज नियमित इसका सेवन करे। इससे आपकी भूख बढ़ेगी।
खून की कमी और समस्या :- अगर आपके शरीर में खून की कमी है तो आप पपीते के पत्तों का जूस सेवन करे। जिससे आपके शरीर में खून की मात्रा बढ़ेगी और साथ में आपका खून भी साफ होगा। पपीते के पत्तो का रस कम से कम दो या तीन महीनो तक इसका सेवन करें। इससे आपका खून साफ होगा।
No Comments