पपीते के पत्तों का जूस पीने फायदे

Health, Juice By Oct 20, 2018 No Comments

पपीते के पत्तों का जूस पीने फायदे
 आपको यह तो पता होगा की पपीता खाने  से पेट सही रहता है और पेट से संबंधी बहुत सी बीमारियों से राहत मिलती है लकिन क्या आपको पता है की पपीते  के पत्तो का जूस भी कई खतरनाक बीमारियों से बचने के काम भी आता है।
मलेरिया में फायदेमंद:- अगर किसी व्यक्ति को मलेरिया हो जाता है तो पपीते के पत्तो का रस निकलें और फिर इसे मलेरिया से पीड़ित रोगी को पिलाएं मलेरिया का वायरस खत्म हो जायेगा।  इसका प्रयोग डेंगू  और मलेरिया के आलावा अन्य प्रकार के बुखार में भी कर सकते है
कैंसर में फायदेमंद :- वैज्ञानिकों के मने तो पपीते की पत्तियों में कैंसर को रोकने वाले तत्व  पाए  जाते है जो शरीर में होने वाले कैंसर को बढ़ने से रोक देता है यह कई प्रकार के कैंसर जैसे ब्रेस्ट कैंसर ,जिगर कैंसर आदि से भी बचता है
माताओं और बहनों को पीरियड्स का दर्द :- मासिक धर्म  में माताओं और बहनों को दर्द की समस्या रहती है जिससे दर्द असहनीय होता है इस समस्या से बचने के लिए पपीते की पत्तियों का जूस बनाकर उसमे थोड़ा नमक व इमली डालकर इसका काढ़ा बना ले और इसे उबाल ले। जब यह गुनगुना हो जाए तब इसका सेवन करे इससे आपको आराम मिलेगा।
भूख को बढ़ाता :- यदि किसी व्यक्ति को भूख न लगने की समस्या हो तो शुबहा चाय में पपीते की दो पत्ती को डाले और रोज नियमित इसका सेवन करे।  इससे आपकी भूख बढ़ेगी।
खून की कमी और समस्या :- अगर आपके  शरीर  में खून की कमी है तो आप पपीते के पत्तों का जूस सेवन करे। जिससे आपके शरीर में खून की मात्रा बढ़ेगी और साथ में आपका खून भी साफ होगा। पपीते के पत्तो का रस कम से कम दो या तीन महीनो तक इसका सेवन करें। इससे  आपका खून साफ होगा।

 

Share This
Author

No Comments

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *