चेरी जिंजर आइस टी (Cherry Ginger Ice Tea)
सामग्री :
4 बड़े चम्मच वैनिला एसेन्स और चीनी
10 बड़े चम्मच चेरी का रस , दो बड़े चम्मच
अदरक (adrak) का रस 5 बड़े चम्मच
निम्बू (nimbu) का रस, दो बड़े चम्मच
जैसमीन का रस, पांच बड़े चम्मच
अंगूर का रस
पुदीने के पत्ते
छह आइस क्यूब।
ऐसे बनाएं
एक जग में आइस क्यूब डालें। इसमें अब वैनिला एसेन्स,चेरी का रस ,जैसमीन का रस,अदरक का रस,अंगूर का रस,पुदीने के पत्ते और चीनी को डालकर एक बड़े चमच से अच्छी तरह मिलाएं। अब इसे २ गिलास में डालकर इसके ऊपर पुदीने के पत्तो से सजाकर ठंडा-ठंडा पिएं और पिलाएं।
No Comments