बेलपत्र जूस के फायदे
आपको यह तो पता ही होगा की बेलपत्र से भगवान शंकर की पूजा होती है। और यह फल कई बीमारियों में भी काम करता है। गर्मियों के सीजन में तरह तरह की बीमारियों और लू से बचता है। और छोटी मोटी दर्द या परेशानी में डॉक्टर को दिखाने से पहले इस फल का दवाइयों की तरह इस्तेमाल में लिया जाता है। बेलपत्र,इसके पत्ते और इसकी जड़े सभी को इस्तेमाल में लिया जाता है क्योकि यह गर्मियों का बहुत ही फायदेमंद फल है।
लू में फायदेमंद :-गर्मियों में बेलपत्र का सूज बहुत ही फायदेमंद होता है। इसकी तासीर ठण्ड़ी होती है। क्योकि गर्मियों में चलने वाली गर्म हवा बीमार कर जाती है तब बेलपत्र खाया जाता है या इसका जूस पिया जाता है। क्योकि इसकी ठंडी तासीर शरीर से गर्मी को निकाल कर फिर से स्वस्थ कर देता इस लिए गर्मियों में बेलपत्र के जूस का सेवन करना चाहिए।
बवासीर में:- बेलपत्र का जूस बवासीर जैसी बीमारी में भी आराम करता है। जिस भी व्यक्ति को ये परेशानी हो वो बेलपत्र का जूस या उसका गुदा खाएं। इससे दर्द धीरे-धीरे कम होगा और आराम मिलेगा।
मुंह के छाले:- आप सब यह तो जानते ही होंगे की जब किसी भी व्यक्ति के महुँ में छाले हो जाते है तो उसे खाना खाने में भी परेशानी होती है। जिसके कारण वह मसालेदार या चटपटा भी नहीं खा सकता और ठंडा-गर्म भी काफी दर्द करता है। इस परेशानी को दूर करने के लिए बेलपत्र का सेवन गर्मियों में रोज करें। क्योकि ज्यादतर ये बीमारी गर्मियों में होती है
पीरियड्स में करे मदद:- जिन भी महिलाओ या लड़कियों को पीरियड्स के दौरान ज्यादा ब्लीडिंग से परेशान हो वो इसका सेवन करे इससे उनको काफी आराम मिलेगा। इसके साथ जो भी महिलाएं बच्चो को दूध पिलाती है वो भी इसे खाएं इससे दूध प्रोडक्शन बेहतर होता है।
मधुमेह रोगी में फायदेमंद:- बेलपत्र का जूस मधुमहे के रोगियों के लिए बहुत ही फायदेमंद है और बेलपत्र की पत्तियों को पीस कर उसका रस दिन में दो बार सेवन करने से मधुमहे की बीमारी में भी काफी आराम मिलता है जीन व्यक्तियों को मधुमहे की बीमारी हो वो इसका सेवन जरूर करें।
कब्ज से राहत दिलाए:- पेट की बीमारी के लिए बेलपत्र का फल बहुत ही लाभदायक होता है ज्यादतर बीमारी हमारे पेट से होती है जिन व्यक्तियों का पेट सही नहीं होगा उन्हें तरह तरह की बीमारी की समस्या रहती है जिन व्यक्तियों को कब्ज की बीमारी रहती हो वो इसका सेवन करें। यह पेट साफ करेगा और कब्ज से निजाद दिलाएगा। और जीन व्यक्तियों को इस तरह की बीमारी हो वो बेलपत्र का सरबत बनाकर रोज सेवन करें ये पेट के इलावा आपकी आंतों को भी साफ करेगा।
खून की कमी:- बेलपत्र के बीजो को सूखा कर इसका पाउडर बनाकर गर्म दूध में मिलाकर प्रतिदिन सेवन करें। इससे शरीर में नए खून का निर्माण एवं खून भी साफ होगा और शरीर भी स्वस्थ रहेगा।
No Comments